MGKVP PhD Admission 2024 : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी में पी.एच.डी प्रवेश हेतु 31 अगस्त तक करें आवेदन

Tags


aktu LUCKNOW bhagalpur university pat central university of south biihar phd admision 2024 constancemind csjmu phd entrance exam 2024 CUH PhD admission 2025 cusb phd admission 2024 gorakhpur university admission 2025 HIMACHAL PRADESH UNIVERCITY jammu university phd admission 2024 PHD ADMISSION 2024 PHD ADMISSION 2025 phdadmission 2025 PHD ENTRANCE EXAM 2024 phd new application 2024 phd new application 2025 TAMILNADU CENTRAL  UNIVERCITY PHD ENTRANCE EXAM 2024 uprtou phd admission 2024 uprtou pryagraj uttar pradesh Vellore Institute of Technology Research Entrance Examination (VITREE) Vellore Institute of Technology Research Entrance Examination (VITREE) पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू VITREE PHD ADMISSION 2024 VITREE PHD ADMISSION 2025 इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पीएचडी एडमिशन 2024 चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय पीएचडी अड्मिशन पीएचडी अड्मिशन 2024 पीएचडी दाखिला प्रक्रिया शुरू पीएचडी प्रवेश 2024 वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रिसर्च एंट्रेंस एग्जामिनेशन

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय ,वाराणसी में पी.एच.डी अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका

MGKVP PhD Admission 2024 : वाराणसी के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय “महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय” ने पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया की घोषणा कर दी है। यह प्रवेश प्रक्रिया 1 अगस्त 2024 से शुरू होकर 31 अगस्त 2024 तक चलेगी। विश्वविद्यालय ने 35 विभिन्न विषयों की कुल 879 सीटों पर इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं , इच्छुक विद्यार्थी दाखिले के लिए जल्द से जल्द आवेदन करे तथा वह प्रवेश प्रक्रिया मे भाग लेकर ऐच्छिक शोध विषय मे प्रवेश पाकर शोध के माध्यम से उच्च शिक्षा को प्राप्त करे।

प्रवेश प्रक्रिया की प्रमुख तिथियाँ

  1. आवेदन प्रारंभ तिथि: 1 अगस्त 2024
  2. आवेदन की अंतिम तिथि: 31 अगस्त 2024

आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र भरना होगा। इसके साथ ही, आवश्यक दस्तावेज़ों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी। उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

पात्रता मानदंड

  1. उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
  2. मास्टर डिग्री में न्यूनतम 55% अंक (आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 50%) होना अनिवार्य है।
  3. ऐसे उम्मीदवार जो किसी राष्ट्रीय या राज्य स्तरीय परीक्षा जैसे UGC-NET, CSIR-NET, GATE, SLET आदि में उत्तीर्ण हो वह प्रवेश परीक्षा से मुक्त होंगे ।

ऐसे अभ्यर्थियों को नहीं देनी पड़ेगी लिखित प्रवेश परीक्षा

निम्नलिखित अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं होगी

  1. ऐसे नियमित अध्यापक जो विश्वविद्यालय या विश्वविद्यालय से संबंध कॉलेज में पढ़ा रहे हो और अपना परिवीक्षणकाल पूर्ण कर लिया हो ।
  2. विदेशी (एन . आर . आई ) प्रवेशार्थी ।
  3. ऐसे उम्मीदवार जो किसी राष्ट्रीय या राज्य स्तरीय परीक्षा जैसे UGC-NET, CSIR-NET, GATE परीक्षा आदि में उत्तीर्ण हो वह प्रवेश परीक्षा से मुक्त होंगे ।
  4. ऐसे अभ्यर्थी जो जल सेना , थल सेना अथवा वायु सेना मे कर्नल एवं समतुल्य पद पर कम से कम 15 वर्ष तक सेवा कर चुके हो ।

चयन प्रक्रिया

प्रवेश के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। ऐसे उम्मीदवार जो किसी राष्ट्रीय या राज्य स्तरीय परीक्षा जैसे UGC-NET, CSIR-NET, GATE, JRF या M. Phil आदि में उत्तीर्ण हो वह प्रवेश परीक्षा से मुक्त होंगे परंतु ऐसे उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। चयन प्रक्रिया में उम्मीदवार की शोध क्षमताओं, अनुभव, और शैक्षिक योग्यता का मूल्यांकन किया जाएगा।

लिखित परीक्षा की जानकारी

शोध प्रवेश परीक्षा (Research Entrance Test 2023-24)

लिखित परीक्षा बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित होगी, जिसमें दो प्रश्न पत्र होंगे जिनका पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जारी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुरूप होगा। इस परीक्षा में कोई नकारात्मक (Negative) मार्किंग नहीं होगी। प्रवेश परीक्षा का आयोजन विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगा। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा में प्रत्येक पेपर में 40% अंक पाना अनिवार्य होगा, किंतु दोनों प्रश्न पत्रों के प्राप्तांक का 50% अंक क्वालिफाईंग होगा।

प्रथम प्रश्न पत्र – इसमें कुल 50 प्रश्न 100 अंक के होंगे। इस प्रश्न पत्र की परीक्षा अवधि 01 घंटे की होगी।

द्वितीय प्रश्न पत्र – इसमें 100 प्रश्न के 200 अंक होंगे, जो संबंधित विषय से होंगे। इस प्रश्न पत्र की परीक्षा अवधि 02 घंटे की होगी।

महत्वपूर्ण जानकारी

  1. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन प्रक्रिया में किसी भी गलती से बचने के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
  2. आवेदन की अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
  3. प्रवेश से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए उम्मीदवार विश्वविद्यालय के प्रवेश कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

संपर्क जानकारी

  • विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट: www.mgkvp.ac.in
  • ईमेल: admissions@mgkvp.ac.in
  • संपर्क नंबर: +91 9219195457,+91 9219186105

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!