आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन के लिय ऑफलाइन पंजीकरण करना होगा।
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (PRSU), रायपुर में 35 विषय में पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए आवेदन-पत्र दिनांक 18 सितंबर से प्रारंभ हो चुका है और अंतिम आवेदन 14 अक्टूबर , 2024 तक ही निर्धारित किया गया है। आवेदक को आवेदन-पत्र की लिय विषय से संबंधित रिसर्च को अलग-अलग सेंटर पर Off Line जमा करना है। सभी रिसर्च सेंटर की सूची वेबसाईट पर उपलब्ध है। डाक के माध्यम से भी सभी संबंधित रिसर्च सेंटर को डाक की माध्यम से अपने-अपने रिसर्च को रिसर्च सेंटर पर निर्धारित तिथि की अंदर ही भेजना अनिवार्य है। आवेदन पत्रों के हर महत्वपूर्ण दस्तावेज के साथ सूचीबद्ध कर समस्त रिसर्च सेंटर पर दिनांक 19 अक्टूबर, 2024 तक ही उपकुलसचिव, परीक्षा विभाग, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया गया है |
प्रवेश परीक्षा
प्रवेश परीक्षा On Line Mode मे संचालित होगी। प्रवेश-परीक्षा में 50 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे (जिनमे से 25 प्रश्न रिसर्च मैथडोलाजी से और 25 प्रश्न विषय से संबंधित) होंगे। परीक्षा से संबंधित अन्य दिशानिर्देश परीक्षा विभाग द्वारा जारी किया जाएगा
प्रवेश परीक्षा आवेदन-पत्र विश्वविद्यालय के वेबसाइट (https://www.prsu.ac.in/) पर उपलब्ध है । आवेदक वेबसाईट से आवेदन-पत्र डाउनलोड करेंगे। आवेदन-पत्र के साथ आवेदन-शुल्क के रूप में रू 1000/- विश्वविद्यालय कोष में ऑन लाईन जमा कर उसकी रसीद लगाना अनिवार्य होगा या 1000/- का बैंक ड्राफ्ट (कुलसचिव, रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के नाम से जमा करना होगा )
पात्रता मानदंड
आवेदकों को किसी भी प्रशिक्षण संस्थान से पास किसी प्रासंगिक से न्यूनतम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों (SC/ST/OBC) के लिए छूट उपलब्ध है। जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं जैसे UGC-NET या CSIR-NET पास की हैं, वे प्रवेश परीक्षा से छूट प्राप्त कर सकते हैं
रिसर्च से जुड़े विषय की सूची
विश्वविद्यालय के आवेदन-पत्र:
आवेदन करने के लिए यहाँ विज़िट करें (https://phdregprsu.in/PDF_File.aspx?NID=16)